मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग(Delhi-Kathmandu International Highway)पर एक दर्दनाक सड़क हादसे(Road Accident)में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना कार के नियंत्रण खोकर रेलिंग से टकराने की वजह से हुई है. दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः ठाणे में दर्दनाक हादसा, इमारत की स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत
रेलिंग से टकराई कार
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात रामगढ़वा के रहने वाले 6 युवक एक कार पर सवार होकर बारिश में निकले थे. उसी दौरान एशियन हाइवे पर कार नियंत्रित होकर तिलावे नदी के रेलिंग से टकरा गई. दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि 2 युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार: चीन के इशारे पर टीकाकरण को लेकर उठा रहे अनर्गल सवाल
परिजनों में शोक की लहर
मृतकों में दीपक कुमार, प्रिंस कुमार गोलू और रोहित कुमार के नाम शामिल हैं. ये सभी रामगढ़वा बाजार का रहने वाला था, जबकि रोहित कुमार रामगढ़वा के चिकनी गांव का रहने वाला था. वहीं संजीव कुमार, बिट्टू कुमार और विकास कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.