बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में चंवर के पानी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों के शव को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी. पढ़ें पूरी खबर...

Three Die Due To Drowning In Motihari
Three Die Due To Drowning In Motihari

By

Published : Jul 20, 2021, 6:13 PM IST

मोतिहारी: बिहार केपूर्वी चंपारण( East Champaran ) जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में चंवर के पानी में डूबने से तीन किशोर की मौत ( Three Die Due To Drowning ) हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों का दर्द: नहीं है राशन, कल शाम से ही बच्चे भूखे हैं

जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चडरहिया गांव के रहने वाले एक ही पट्टीदार के गोल्डन कुमार, रौनक कुमार और कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ सेवराहा चंवर में स्नान करने गए थे. स्नान करने के दौरान तीनों पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. अंचलाधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनो बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत

दरअसल, जिले में आई बाढ़ ( Floods In BIhar ) के कारण अधिकांश ताल-तलैया लबालब भरा हुआ है. खेत खलिहान में भी पानी से भरे पड़े हैं, जिसमें बच्चे स्नान करते हैं और अक्सरहां घटनाएं घटित होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details