बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतीहारी: 3 दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का होगा आयोजन, तैयारी देखने पहुंचे मंत्री प्रमोद कुमार - cultural festival will be organized in motihari

राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के महोत्सव में भाग लेने ले जाया जाएगा.

cultural festival
cultural festival

By

Published : Dec 17, 2019, 11:22 PM IST

मोतीहारी:जिले में कला संस्कृति विभाग की ओर से तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने बैठक की. जिसमें उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन
राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में राज्य के 3 हजार से 4 हजार उत्कृष्ट कलाकार हिस्सा लेंगे. यह 3 दिवसीय महोत्सव 25, 26 और 27 दिसंबर तक किया जाएगा. जिसकी तैयारी के लिए मंत्री प्रमोद कुमार ने बैठक की. बैठक में कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों के अलावा उप विकास आयुक्त के साथ ही जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी जोरो पर

उत्कृष्ट कलाकार जाएंगे दिल्ली
इस महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर दिल्ली जाएंगे. जहां विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर महोत्सव में वो हिस्सा लेंगे.

मंत्री प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारी

पहली बार हो रहा है कार्यक्रम
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हर साल सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें राज्य के उत्कृष्ट कलाकार भाग लेते हैं. उन्होने बताया कि सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकार 14 तरह के कलाओं का प्रदर्शन करेंगे. मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि चंपारण में पहली बार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जो यादगार आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details