मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय कृषि मेला के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी (three day agriculture fair in motihari) कर ली गई है. तैयारियों का जायजा लेने सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और केंद्रीय राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय केवीके पहुंचे.
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता राधा मोहन सिंह खुले मंच से किसे सड़ा और गला देने की बात कह रहे हैं, देखिये VIDEO
तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन :इस बार के मेला में पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी एवं आत्मनिर्भर किसान महोत्सव का आयोजन होगा. जिसके बारे में जानकारी देते हुए सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि 18, 19 और 20 फरवरी को कृषि मेला का आयोजन होगा. केविके में आयोजित महोत्सव में किसान अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. जिससे उत्पादकों एवं व्यपारियों को प्रोत्साहित करना है.
''18 फरवरी के मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी और सम्राट चौधरी करेंगे. जबकि 19 फरवरी को आयोजित मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. वहीं 20 फरवरी के मेले का उद्घाटन एनडीडीबी के सीएमडी करेंगे. मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के किसानों के आय को दुगुनी करने के दिशा में जो काम हुए हैं. उसमें पशुपालन का अहम योगदान है.''- राधामोहन सिंह, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री
बेहतर उत्पादकों को किया जाएगा पुरस्कृत :महोत्सव में देश के कई हिस्सों से आये कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी जाएगी. प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले बेहतर उत्पादकों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले उत्पादकों को नौ श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें सब्जी, फल, पत्तेदार पौधे, मौसमी फूल, कटे मौसमी फूल, सुगंधित एवं औषधीय पौधे, सहित नौ ग्रुप हैं.