मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों को हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, 6 गोली, 2 लूट की मोटरसाइकिल, 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ, 1 लूटा हुआ मोबाइल, 1 बैट्री और 1 इनवर्टर बरामद किया है.
मोतिहारी: हथियार और मादक पदार्थ के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - drugs and weapeons
केसरिया पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुआ है. सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिस दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केसरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़वा के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिस दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
कई कांडों में स्वीकार की है संलिप्तता
गिरफ्तार अपराधियों में दिग्विजय कुमार और संतोष कुमार कल्याणपुर का रहने वाला है. जबकि रौशन कुमार केसरिया का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार रौशन कुमार हथियार का सप्लायर है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है और अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.