मोतिहारी:सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ तस्वीर डालने और लोगों के ऊपर धौंस जमाने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
"गिरफ्तार युवकों ने अवैध हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो डाला था. इस तस्वीर को देखने के बाद सुगौली और रामगढ़वा थाना के साथ तकनीकी सेल के अधिकारियों को युवकों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. पुलिस की टीम ने फेसबुक पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है."- नवीन चंद्र झा, एसपी