मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना क्षेत्र में पिछले 31 मार्च के शाम में हुए लूटकांडका पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और लूट का एक लाख 80 हजार रुपया बरामद किया है.
पढ़ें:शूटर का पुलिस के सामने कबूलनामा, 'मुखिया ने दी थी पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी'
लूटकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पिछले 31 मार्च को बाइक सवार व्यवसायी से अपराधियों ने 2 लाख 10 हजार रुपया लूट लिया था. जिस संबंध में व्यवसायी ने दरपा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लूट के इस मामले के उद्भेदन को लेकर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर लूटकांड में शामिल अपराधियों को लूट का रुपया और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जेल भेजे गए अपराधी
गिरफ्तार तीनो अपराधी अदापुर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में विट्टू कुमार और प्रिंस कुमार भलुवहिया गांव का रहने वाला है. जबकि, छोटू साह श्यामपुर गांव का रहने वाला है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.