बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 2479 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में मंगलवार को 247 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है.

मोतिहारी अस्पताल
मोतिहारी अस्पताल

By

Published : Apr 27, 2021, 10:31 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में मंगलवार को 247 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 137 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. स्वस्थ होने वाले सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे. अप्रैल महीने में अभी तक 3,278 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें कुल 730 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- कृपया ध्यान दीजिए: घर में भी पहनें मास्क, तभी होगा संक्रमण से बचाव

मोतिहारी बना कोरोना का हॉट स्पॉट
मोतिहारी शहर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को मोतिहारी में 86 संक्रमित नए मरीज मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 252 यात्रियों की जांच में 15 संक्रमित मिले हैं.

सबसे अधिक मोतिहारी में मिले मरीज
मोतिहारी में 80, बंजरिया में 15, पहाड़पुर और तुरकौलिया में 11-11, फेनहारा और पीपराकोठी में 10-10, एसआरपी अस्पताल रक्सौल और अरेराज में नौ-नौ, केसरिया में आठ, रामगढ़वा और हरसिद्धि में सात-सात, रक्सौल, पकड़ीदयाल और संग्रामपुर में छह-छह, मधुबन, इत्यादि अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमित मिले हैं.

मोतिहारी में आज मिले 247 नए संक्रमित मरीज
मोतिहारी में मंगलवार को कोरोना के 247 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2,479 हो गई है. जिसमें 118 मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, 2,347 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पिछले 24 घंटा के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई है. जिला में अबतक 42 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details