मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी सेउत्पाद पुलिस ने अंग्रेजी (Liquor Banned In Bihar) शराब जब्त किया है. जिले में वाहन जांच के दौरान यात्री बस से अंग्रेजी शराब की जब्ती हुई है. शराब के साथ तीन धंधेबाज को भी उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम बंजरिया थाना क्षेत्र के खड़वापुल के समीप उत्पाद निरीक्षक अंकेश राज के नेतृत्व में वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान बेतिया से पटना जा रही यात्री बस को रोक कर उसकी जांच की गई. तभी बस से उतर कर भागने के फिराक में तीन शराब धंधेबाजों को उत्पाद पुलिस ने धर दबोचा है. जिनके बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:मधुबनी: शराब कारोबार में बिहार BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री सहित 5 गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद अधीक्षक (Excise Superintendent Confiscated Liquor In Motihari) अमृतेश कुमार ने बताया कि यात्री बस से शराब लेकर कुछ धंधेबाजों के आने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर मोतिहारी बेतिया रोड में वाहन जांच अभियान शुरु किया गया था. जैसे ही शराब धंधेबाजों ने वाहन जांच करते हुए पुलिस को देखा तो वे तीनों लोग बस से उतरकर भागने लगे. धंधेबाजों को भागते हुए देख उत्पाद पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. जिनके बैग की तलाशी के दौरान उनके पास से शराब जब्त किया गया है.