बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में एक करोड़ की ज्वेलरी लूट मामले में मां और बहन के साथ बदमाश गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड में तीन आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता पाई है. पुलिस ने लूट मामले के आरोपी को उसके मां व बहन को गिरफ्तार किया है, जितके पास के लूट के ज्वेलरी सहित गांजा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में एक करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा
मोतिहारी में एक करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा

By

Published : Oct 29, 2022, 10:59 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड (Three Arrested In Jewelery Robbery) का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट मामले के आरोपी को उसके मां व बहन को गिरफ्तार किया है. बता के कि चकिया थाना क्षेत्र में विगत मई महीने में ज्वेलर्स की दुकान से लगभग एक करोड़ के सोना चांदी की ज्वेलरी की लूट हुई थी. जिस मामले में पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाश को उसकी मां और बहन समेत लूट की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है.

मो. आशिक मंसूरी को उड़ीसा से किया गिरफ्तारः पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में विगत मई महीने में देवीलाल ज्वेलर्स से लगभग एक करोड़ के सोना चांदी और ज्वेलरी की लूट हुई थी. जिस मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो किलो दो सौ ग्राम चांदी, साढ़े तीन सौ ग्राम सोना, तीन मोबाइल तथा एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. चकिया डीएसपी शरत आरएस ने बताया कि देवीलाल ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल एक बदमाश मो. आशिक मंसूरी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के आधार पर उसकी मां सायरा खातून और बहन नेहा खातून को बस से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों बस से उड़ीसा से मुजफ्फरपुर आ रहे थे. साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासदेवपुर वृत के रहने वाले हैं.

25 मई को हुई थी लूटः बता दें कि चकिया-केसरिया रोड में स्थित देवीलाल ज्वेलर्स की दुकान से हथियारबंद अपराधियों ने विगत 25 मई को लगभग 7 किलो सोना और 50 किलो चांदी समेत कैश काउंटर में रखे नगद लूट लिए थे. लगभग एक करोड़ की हुई इस लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने दुकानदार देवीलाल प्रसाद के दो पुत्रों को गोली मार दी थी. अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

''चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई. लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को कुछ ज्वेलरी के साथ पुलिस पूर्व में हीं गिरफ्तार कर चुकी है. शनिवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.''शरत आरएस, डीएसपी, चकिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details