मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया प्रखंड स्थित हरदिया पंचायत की सरपंच संजू देवी के पति चंद्र प्रकाश पटेल की हत्या मामले की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा ने एसआईटी का गठन किया है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सिगरेट देने में हुई देरी तो अपराधी ने दुकानदार को मार दी गोली
कंट्रेक्ट किलर की तलाश में है पुलिस
एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पुलिस सरपंच पति हत्याकांड में हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस हत्याकांड में शामिल कॉट्रेक्ट किलर की तलाश में जुटी है. मृत सरपंच पति चंद्र प्रकाश पटेल के शरीर से निकले कारतूस को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया है. हालांकि घटना के बाद मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार के लिखित बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि आरोपित किए गए सात लोगों में चार आरोपी अभी भी फरार हैं.
ये है पूरा मामला
बता दें कि विगत 18 मार्च की देर शाम तुरकौलिया प्रखंड स्थित हरदिया पंचायत की सरपंच संजू देवी के पति चंद्र प्रकाश पटेल अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट घर रहे थे. उसी दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय कारा से मजुराहां जानेवाली सड़क के बीच चंद्र प्रकाश पटेल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.