मोतिहारी: कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, सरकार की ओर से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी शंभूनाथ सिकारिया के बनाए गए हजारों लीटर सेनेटाइज का छिड़काव किया गया.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज को अहम बताया गया था. लेकिन बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की कमी हो गई. जिसके बादा डॉ. शंभूनाथ सिकारिया ने हर्बल सेनेटाइजर बनाने का सोचा और भारी मात्रा में बनाकर पूरे जिले में छिड़काव करवाया. उन्होंने ने प्राकृतिक औषधियों के मिश्रण से अपने खर्चे पर सेनेटाइजर बनाना शुरु किया है. अब तक वो हजारों लीटर प्राकृतिक सेनेटाइजर बना चुके हैं.
मानवता को बचाने में शंभूनाथ सिकारिया दे रहे हैं योगदान
समाजसेवी शंभूनाथ सिकारिया ने सेनेटाइजर बनाने में उपयोग किए गए सामग्रियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार में सेनेटाइजर की कमी हो गई थी वहीं, बाजारों में मिलने वाले सेनेटाइजर की गुणवत्ता भी वैसी नहीं है. इसीलिए उन्होंने ऐसा हर्बल सेनेजाइजर बनाया है जिसका प्रभाव पंद्रह दिनों तक रहेगा और जबतक जरुरत होगी वो इसका निर्माण करते रहेंगे. ताकि वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ मानवता को बचाने की लड़ाई में अपना कुछ योगदान दे सकें.
समूचे जिला को हर्बल सेनेटाइजर से किया गया सेनेटाइज्ड
शंभूनाथ सिकारिया ने अपने बनाए गए सेनेटाइजर से समाहरणालय और व्यवहार न्यायालय के सभी कार्यालयों को खुद सेनेटाइज्ड किया है. जबकि अन्य कई विभाग छिड़काव करने के लिए शंभू सिकारिया से सेनेटाइजर ले गए हैं. इसके अलावा मोतिहारी नगर परिषद् ने शंभू नाथ सिकारिया के बने सेनेटाइजर का शहरी क्षेत्र में छिड़काव कराया है. रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल को भी इनके हर्बल सेनेटाइजर से सेनेटाइज्ड किया गया है.