बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाश: ATM सहित कैश ले उड़े चोर, स्कॉर्पियो से ले गए एटीएम मशीन - ATM

बिहार के पूर्वी चंपारण में एटीएम लूटने वाले बदमाशों ने पुलिसिया दावे की पोल खोलकर रख दी है. बीती रात बदमाशों ने जिले में तीन जगहों पर ATM को निशाना बनाया. दो जगहों पर चोरों को सफलता मिल गई, लेकिन एक जगह बदमाशों को असफलता हाथ लगी. पढ़ें पूरी खबर...

ATM Loot In Motihari
ATM Loot In Motihari

By

Published : Nov 22, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:47 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में एटीएम लूटने ( ATM Loot In Motihari ) वाले बदमाशों ने पुलिसिया दावे की पोल खोलकर रख दी है. बीती रात बदमाशों ने जिले में तीन जगहों पर ATM को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, दो जगहों पर चोरों को सफलता मिल गई, लेकिन एक जगह बदमाशों को असफलता हाथ लगी. चोरों ने दो एटीएम को काटकर लगभग 10 लाख रुपया उड़ा लिया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को उड़ाया

पहली घटना पहाड़पुर के सठहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM को चोरों ने काटने की कोशिश की. चोरों को असफलता हाथ लगी. लेकिन चोरों ने हिम्मत नहीं हारी. चोर वहां से निकले और तुरकौलिया की ओर चल पड़े. चोरों ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया में पहुंचकर इंडीकैश के ATM को काटकर उसमें रखे 6 लाख रुपए चुरा लिया. इसके बाद चोरों का गिरोह कोटवा पहुंचा.

ये भी पढ़ें- नेपाल में भीषण सड़क हादसा, मोतिहारी के 4 युवकों की मौत

स्कार्पियो से चल रहे चोरों ने कोटवा चौक स्थित स्टेट बैंक का ATM उखाड़कर अपने साथ लेकर चलते बने. कोटवा थाना से थोड़ी ही दूरी पर बाजार की मुख्य सड़क के किनारे SBI की शाखा के पास स्थित एटीएम में 35.77 लाख रुपए रखे गए थे. जिसे चोरों ने मशीन सहित उड़ा लिया, जबकि कुछ महिलाओं ने एटीएम मशीन को स्कॉर्पियो में लादते कुछ लोगों को देखा था और बाजार के तरफ आकर दुकानदारों को बताया.

ये भी पढ़ें- पटना के फुलवारी शरीफ जेल में कैदी की चाकू घोंपकर हत्या

लोग मौके पर गए तो देखा कि ATM का शटर टूटा था. लोगों की सूचना पर जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी और कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक के सीसीटीवी को भी खंगाला. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details