मोतिहारी: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ी -बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला नगर थाना क्षेत्र ( Murder In City Police Station Area Motihari ) से सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार को गोलियों (Firing In Motihari) से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa police station area ) के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले कुणाल सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ें:Murder In Purnea: महिला की गला रेतकर हत्या, 20 दिन पूर्व सास को उतारा मौत के घाट
ठेकेदार की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुणाल सिंह गायत्री नगर स्थित अपने घर से बाजार की तरफ बाइक से निकल रहे थे. उसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने कुणाल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे कुणाल की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल चौक पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र का बांध टूट गया. आक्रोशित लगातार सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.