मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है. चोर एटीएम का कैश बॉक्स तोड़कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. एटीएम से कितनी राशि की चोरी हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
मोतिहारी में एटीएम का कैश बॉक्स लेकर ही फरार हो गए चोर - एटीएम में चोरी
मोतिहारी में एटीएम का कैश बॉक्स तोड़कर चोर फरार हो गये. चोर बोलेरो से आये थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है.
बोलेरो से आए थे चोर
बताया जाता है कि हरसिद्धि के हरपुर पंचायत स्थित पकड़ी चौक पर टाटा इंडिकॉम का एटीएम है. बीती रात बोलेरो पर सवार होकर चोर आए और एटीएम का शटर काटकर अंदर घुसे. फिर एटीएम का कैश बॉक्स गैस कटर से काटकर फरार हो गये. चोरों के एटीएम का कैश बॉक्स लेकर भागने के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली और रात में ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
एटीएम में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि, कितनी राशि की चोरी हुई है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए टाटा इंडिकॉम के एटीएम को संचालित करने वाली कम्पनी के कर्मियों से संपर्क साधने में पुलिस जुटी हुई है.