मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में चोरी (Theft in East Champaran) की वारदात सामने आई है. एक सोना चांदी के दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने 15 लाख के जेवरात चोरी कर लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के मामले की जांच में जुट गई है. दुकानदार मुनिलाल सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काटकर लॉकर में रखे लगभग 15 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें-मोतिहारी में हथियार के बल पर लुटेरों ने महिला को बनाया बंधक, फिर गहने और नकदी को लूटा
आसपास के लोगों ने दी सूचना: मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के महनवा चौक पर मुनिलाल सोनी का सोना-चांदी का दुकान है. मुनिलाल बीती रात दुकान को बंद कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह में आसपास के लोगों ने मुनिलाल को फोन कर दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दी. मुनिलाल दुकान पहुंचे, तो शटर टूटा हुआ था और दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. वहीं दुकान में लगा तिजोरी टूटा हुआ मिला. तिजोरी में रखा रुपया समेत करीब 15 लाख का सोना-चांदी चोरी हो चुका था. मुनिलाल ने घटना की जानकारी तुरकौलिया पुलिस को दे दी.
पुलिस कर रही जांच: मामले की खबर लगते ही पुलिस दुकान का जायजा लेने पहुंची. तुरकौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि महनवा चौक पर एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां गाई थी. फिलहाल जांच की जा रही है. दुकानदार ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. जल्द ही चोरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-JDU विधायक शालिनी मिश्रा के घर चोरी, लाखों के गहने साथ ले गए चोर