मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिला की पुलिस से दो कदम आगे जिले के चोर चल रहे हैं. जिले में बढ़ी चोरी की घटनाओं ने लोगों की निंद गायब कर दी है. चोरी की बढ़ी घटनाओं से आम आदमी की कौन कहे, खास आदमी भी परेशान हैं. सत्ताधारी दल की केसरिया से जदयू विधायक ( JDU MLA ) का घर भी अब सुरक्षित नहीं रहा.
विधायक शालिनी मिश्रा ( MLA Shalini Mishra ) के नगर थाना क्षेत्र में शांतिपूरी मुहल्ला स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और नगद समेत लाखों का सामान उड़ा लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर शालिनी मिश्रा मोतिहारी ( Motihari ) पहुंची और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. जबकि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. लेकिन पुलिस को डॉग स्क्वायड से भी निराशा ही हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें:पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन
विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र केसरिया में थी, तभी मोतिहारी के घर में चोरी होने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि चोरी गए सामानों का आकलन किया जा रहा है. विधायक शालिनी मिश्रा के अनुसार, चोरों ने सोना-चांदी का करीब दो लाख रुपये मूल्य का आभूषण, अटैची में रखा 27 हजार रुपया नकद, दो सेट बर्तन, जमीन का कागजात एवं कुछ अन्य जरूरी कागजात चुराया है. उन्होंने बताया कि अभी चोरी गए सामानों का आकलन जारी है.
दरअसल, मोतिहारी शहर के शांतिपूरी मुहल्ला में भी विधायक शालिनी मिश्रा का दो मंजिला मकान है, जिसमें अदापुर थाना क्षेत्र का अमित कुमार रहता है और वह मकान की देखभाल करता है. रक्षाबंधन में अमित घर गया था और विधायक शालिनी मिश्रा रक्षाबंधन के दिन अपने मोतिहारी स्थित आवास पर आईं थी, लेकिन उसके बाद वह केसरिया लौट गईं.
ये भी पढ़ें-गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आया विश्व हिंदू परिषद, आंदोलन की दी चेतावनी
अमित घर से लौटकर आया, तो उसे विधायक के आवास में चोरी होने का पता चला. चोरों ने विधायक के आवास का ताला तोड़कर सभी कमरों को खंगाल दिया है. आवास में रखे सभी सामानों को चोरों ने तहस-नहस कर दिया है. इस चोरी की घटना को लेकर विधायक के आवास में रहने वाले अमित कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.