पूर्वी चंपारण:मोतिहारी में शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा समितियों के अलावा जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. दरअसल, जिले में थाना स्तर पर शांति समिति के अलावा पूजा समिति के सदस्यों और डीजे संचालकों के साथ लगातार बैठकें चल रही हैं. इसी क्रम में मोतिहारी नगर थाने में सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू के नेतृत्व में शांति समिति की एक बैठक हुई.
मोतिहारी शहर में 9 अक्टूबर को होगा प्रतिमा विसर्जन, DJ नहीं बजाने का लिया निर्णय
शारदीय नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों ने डीजे नहीं बजाने पर निर्णय लिया है. वहीं, सदर एसडीओ ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है.
महिलाओं की सरक्षा के लिए अहम निर्देश
बैठक में कई निर्णय लिए गए, लेकिन सबसे प्रमुख निर्णय प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुआ. बता दें इस साल दशमी आठ अक्टूबर को है जो मंगलवार के दिन पड़ रही है. नगर की सभी पूजा समितियों की प्रतिमा का विसर्जन नौ अक्टूबर को बुधवार के दिन किया जाएगा, जिसे लेकर सभी ने अपनी बातें रखीं. इस पर शांति समिति की बैठक में सहमति बनी. वहीं, सदर एसडीओ ने पूजा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए खास निर्देश दिए हैं. साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया.
डीजे नहीं बजाने का लिया निर्णय
शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों ने डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. वहां मौजूद अधिकारियों ने अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया की अफवाह की सूचना पुलिस को तत्काल देने का निर्देश दिया. बैठक में सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य और डीजे संचालक उपस्थित थे.