पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में पवन जायसवाल की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया है. बाताया जा रहा है कि विजय जुलूस के दौरान पथराव भी किया गया है. इस घटना में पांच लोग जख्मी हुए है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी : विजय जुलूस के दौरान पथराव, कई जख्मी, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
पवन जायसवाल की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. डानकारी के अनुसार, इस दौरान भी किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जिला प्रशासन ने जुलूस निकालने पर लगा रखा था रोक
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद जिला प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा रखा था. इसके बावजूद जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक आदेश को धता बताते हुए विधानसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला. आरोप है कि इस दौरान पथराव भी किया गया.
पुलिस ने दो उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा ढाका थाना में आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर दो उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. ढाका इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया गांव की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.