बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय पकड़े गए 10 युवक, किए गए क्वॉरेंटाइन

संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया था और सीमा क्षेत्र के सभी सीमाओं पर आदापुर बेलरवा, भेलाही मुशहरवा, रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर 14 सीसीटीवी कैमरा लगाने को स्थानीय प्रशासन को कहा था.

रक्सौल
रक्सौल

By

Published : Apr 12, 2020, 7:05 PM IST

रक्सौल : बीते दिनों नेपाल के जालिम मुखिया प्रकरण को लेकर भारत नेपाल सीमा रक्सौल अति संवेदनशील हो गया है. बावजूद इसके अवैध रूप से सीमा पार करते 10 युवक काठमांडू से चलकर रक्सौल बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्हें प्रशासन ने पकड़ कर स्थानीय हजारी मल हाई स्कूल में क्वारिंटाइन किया गया.

एसपी ने रक्सौल बॉर्डर का किया था निरीक्षण
पकड़े गए सभी युवक मजदूर वर्ग के लग रहे थे. संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया था और सीमा क्षेत्र के सभी सीमाओं पर आदापुर बेलरवा ,भेलाही मुशहरवा, रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर 14 सीसीटीवी कैमरा लगाने को स्थानीय प्रशासन को कहा था.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बता दें कि पिछले दो दिनों के अंदर नेपाल के बीरगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें नारायणी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया. तीनों बीरगंज छपकैया के मस्जिद में ठहरे हुए थे, इसके बाद से इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र के दोनों शहर में सनसनी फैल गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details