बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: टेली मेडिसीन केंद्र की हुई शुरुआत, कोविड -19 मरीजों की होगी निगरानी - टेली मेडिसीन केंद्र

जिले में रजिस्टर्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए टेली मेडिसीन सुविधा की शुरुआत राधा कृष्णन भवन में की गई है. इसके माध्यम से रजिस्टर्ड कोरोना संक्रमित मरीजों पर नजर रखी जाएगी.

motihari
motihari

By

Published : Aug 4, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:00 AM IST

मोतिहारी:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए नए ढ़ंग से तैयारी की है. जिले में रजिस्टर्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए टेली मेडिसीन सुविधा की शुरुआत राधा कृष्णन भवन में की गई है. इसके माध्यम से रजिस्टर्ड कोरोना संक्रमित मरीजों पर नजर रखी जाएगी.

वहीं टेली मेडिसीन केंद्र मरीजों के मनोबल को बढ़ाने का काम भी करेगी. डीएम ने इस मौके पर जिला के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया. इस नंबर पर कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी दी जाएगी.

टेली मेडिसीन केंद्र की शुरुआत करते डीएम

डीएम ने जारी की टॉल फ्री नंबर
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि टेली मेडिसीन केंद्र के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी के साथ साथ उनके मनोबल को बढ़ाया जाएगा. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ हीं कोविड-19 के ड्यूटी में लगे चिकित्सकों और कर्मचारियों की निगरानी भी की जाएगी. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संक्रमण की जानकारी के लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर के साथ दस हंटिंग लाईन लगाया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिस नंबर पर कोरोना के लक्षण होने पर मरीज जानकारी ले सकते हैं.

देखें रिपोर्ट

जिला में है कोरोना के कुल 497 एक्टिव मामले
डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्य़ा 1528 है. इसमें से 1,021 स्वस्थ्य हो चुके है. वहीं जिले के कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं जिले में कुल 497 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 54 मरीजों को डायट भवन में आईसोलेट किया गया है. जबकि 432 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है और 11 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details