मोतिहारी:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले हैं. वो बेरोजगारी हटाओ यात्रा के क्रम में आगामी एक मार्च को मोतिहारी आयेंगे. उनके आगमन को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. तेजस्वी की सभा में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए हरेक विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रखंड स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा को सपोर्ट करने के लिए आरजेडी बेरोजगारी हटाओ रथ निकाल रही है. आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी कार्यालय से बेरोजगारी हटाओ रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान "सभी विधानसभा क्षेत्र से निकलेगा रथ"
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव एक मार्च को मोतिहारी पहुंचेंगे. जिसके तैयारी को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों से रथ निकाला जाएगा. जो बूथ स्तर तक भ्रमण करेगा. उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की तैयारी में आरजेडी लग गई है. तेजस्वी के कार्यक्रम में ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोगों की सहभागिता हो इसके लिए बेरोजगारी हटाओ रथ निकाला जा रहा है.
जिला स्कूल मैदान में होगा जनसभा
बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान एक मार्च को शहर के जिला स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिस जनसभा को सफल बनाने में आरजेडी कार्यकर्त्ता जुटे हुए हैं.
सुरेश यादव, जिलाध्यक्ष, आरजेडी