बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में थ्रेसर से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत, परिजन ने पड़ोसी के बेटे पर लगाया हत्या का आरोप - पताही थाना क्षेत्र स्थित बड़का बलुआ गांव

मोतिहारी में एक किशोर की (Teenager died in Motihari) थ्रेसर कट कर मौत हो गयी. परिजनों ने पड़ोसी के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत किशोर के परिजनों ने थाना गेट पर सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिजनों को थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर...

किशोर की दर्दनाक मौत
किशोर की दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 11, 2022, 10:30 PM IST

मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी (Motihari of Bihar) में थ्रेसर से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना पूर्वी चंपारण जिला के (Barka Balua village located in Patahi police station area)पताही थाना क्षेत्र स्थित बड़का बलुआ गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत किशोर के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजन ने पड़ोस के ही मोहन साह और उसके बेटे के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है.परिजनों ने पताही थाने के गेट के सामने मुख्य सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिजनों को थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया.


ये भी पढ़ें : बगहा में मिट्टी धंसने से किशोर की मौत, चूल्हा बनाने लिए लिए निकाल रहे थे मिट्टी


पिता ने थाने में दर्ज कराया मामला : मृतक के पिता मोहन गोसाई ने थाना में आवेदन दे कर बताया है कि उसका महेश साह से विवाद चल रहा है. महेश साह का बेटा हमेशा जान से मारने की धमकी देता था. महेश साह के बेटा ने मेरे बेटे किशन कुमार को बुलाकर दुकान पर ले गया. दुकान उसके घर में ही हैं. बुलाकर ले जाने के बाद थ्रेसर से मेरे बेटे की हत्या कर दी.

" गांव का ही गुड्डू किशन को बुलाकर ले गया था. गुड्डू ने ही किशन का हाथ-पैर बांधकर थ्रेसर में घुसा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिर शरीर के अंगों को पुआल में छुपा दिया."-अभिषेक कुमार, मृत किशोर का दोस्त

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत

" घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. "-अनुज कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details