बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, बीआरसी में किया प्रदर्शन - मोतिहारी शिक्षकों का धरना

शिक्षक आने वाले पर्व दीपावली और छठ को लेकर परेशान हैं. इन पर्वों में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का डर सता रहा है. इसीलिए शिक्षकों ने गुस्से में आकर धरना देना शुरू कर दिया.

प्रदर्शन

By

Published : Oct 17, 2019, 1:22 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लिहाजा, शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी में तालाबंदी कर नारेबाजी शुरु कर दी. साथ ही बीआरसी के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर शिक्षक बैठ गए.

दरअसल, शिक्षक आने वाले पर्व दीपावली और छठ को लेकर परेशान हैं. इन पर्वों में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का डर सता रहा है. इसीलिए शिक्षकों ने गुस्से में आकर धरना देना शुरू कर दिया.

देखें पूरा वीडियो

क्या है शिक्षकों की परेशानी?
शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थिति विवरणी जिला को नहीं भेज रहे हैं. जिस कारण लोगों का वेतन मिलना मुश्किल हो गया. शिक्षकों कहा यह भी कहना है कि जब तक बीईओ शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी को जिला में नहीं भेजते तब तक वे लोग धरने पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details