मोतिहारी: बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने आगामी 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे शिक्षकों ने आंदोलन को धारदार बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय लिए गए. बैठक समन्वय समिति के जिला संयोजक डॉ. रामधारी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में हुए कई निर्णय
जिला संयोजक डॉ. रामधारी प्रसाद यादव ने समन्वय समिति के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल को धारदार बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक 12 फरवरी को होगी. जबकि 15 फरवरी को जिला और प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में तालाबंदी कर प्रखंड मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.