बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुकान पर नाश्ता कर बेसिन में हाथ धो रहे थे शिक्षक, अपराधियों ने 4 गोली दागकर किया मर्डर

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों (Crime In Motihari) ने एक शिक्षक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

व

By

Published : Mar 25, 2022, 1:41 PM IST

मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने चिरैया थाना क्षेत्र (Chiraiya Police Station) के नयका टोला चौक के पास एक शिक्षक (Teacher Murder In Motihari) को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षक राम विनय सहनी को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, आरा में लूट के बाद गोली मारी

जानकारी के मुताबिक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालबेगिया चौक के पास मोतिहारी-ढाका पथ को जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही. लेकिन ग्रामीण एसपी को बुलाने पर अड़े रहे. इधर पुलिस ने उग्र हो रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज भी किया. शिक्षक की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है और लोग हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शिक्षक को 4 गोली मारी गयी थी. जिससे उनकी मौत हुई थी.

अपराधी दे रहे थे धमकीः मृतक के भाई लालबाबू सहनी ने बताया कि गांव के कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग उनके भाई को बराबर धमकी देते थे. जिस संबंध में चिरैया थाना में उनके भाई ने आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. उन्होंने बताया कि बीती रात भी उनके भाई ने पुलिस को फोन करके अपने जान पर खतरा होने की बात कही थी. लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

शिक्षक पर अंधाधुध फायरिंगःबताया जाता है कि राम विनय सहनी लालबेगिया गांव के रहने वाले थे. जो कुंडवा चैनपुर स्थित मध्य विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर पदस्थापित थे. वह शुक्रवार की सुबह अपने घर लालबेगिया से निकल कर नयका टोला स्थित चाय नाश्ता के लिए आए थे. दुकान में नाश्ता करने के बाद वह बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने राम विनय सहनी पर अंधाधुध फायरिंग शुरु कर दी. गोली लगने से राम विनय सहनी वहीं गिर पड़े. जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.


ग्रामीणों पर पुलिस का लाठीचार्जःइधर घटना की सूचना मिलने पर सिकरहना एसडीओ समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लाइन से वज्र वाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े रहे. काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को तितर-बितर किया. घटनास्थल पर चिरैया शिकारगंज और मुफस्सिल थाना की पुलिस कैम्प कर रही है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details