बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar SSC Paper Leak: जांच शुरू होते ही एक्शन में EoU.. एक गिरफ्तार, मोतिहारी से जुड़े तार - bssc cgl question leak

Motihari News परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले का तार मोतिहारी से जुड़ा दिख रहा है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू की टीम ने मोतिहारी से कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान एक निजी शिक्षक को गिरफ्तार कर पटना ले गई. पढ़ें पूरी खबर...

आशीष कुमार, मोतिहारी एसपी
आशीष कुमार, मोतिहारी एसपी

By

Published : Dec 24, 2022, 3:14 PM IST

आशीष कुमार, मोतिहारी एसपी

मोतिहारी: बीएसएससी पेपर लीक (BSCC Exam 2022) का तार मोतिहारी से जुड़ा हुआ है. इस मामले में EoU की टीम ने मोतिहारी से एक नीजि शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसे पूछताछ के लिए पटना ले गई है. वहीं टीम ने कई लोगों से पूछताछ की है. इसकी जानकारी मोतिहारी एसपी आशीष कुमार ने दी. कहा कि बीएसएससी परीक्षा 2022 में पेपर लीक का मामला सामने आया था. जिसका तार मोतिहारी से जुड़ा होने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ेंःBihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू

मोतिहारी से जुड़ता दिख रहा तारःप्रश्नपत्र जांच की जिम्मेवारी मिलने के बाद ईओयू की टीम का एक्शन शुरू हो गया है. वैज्ञानिक आधार पर की गई जांच में पेपर लीक तार मोतिहारी से जुड़ता दिख रहा है. उसके बाद ईओयू की टीम मोतिहारी आई और कई लोगों से पूछताछ की. साथ हीं रात में ही ईओयू ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर एक निजी विद्यालय शिक्षक को गिरफ्तार कर पटना ले गई.

शिक्षक से हो रही पूछताछःएसपी ने बताया कि जिस स्कूल के शिक्षक को गिफ्तार किया गया है. उस निजी विद्यालय में भी बीएसएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां से एक परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नपत्र वायरल किए जाने की संभावना है. जिस कमरा में वह परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. उस कमरा में तैनात शिक्षक को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

"ईओयू की टीम आई थी. बीती रात कई जगहो पर छापेमारी की गई है. एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए ईओयू की टीम गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है. प्रथम दृष्टया जांच में मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई है."-आशीष कुमार, एसपी, मोतिहारी

23 दिसंबर को हुई थी परीक्षाःबता दें कि शुक्रवार को बीएसएससी की परीक्षा हुई थी. जिसमें घंटे भर के बाद से प्रश्नपत्र वायरल होने लगा था. एसएससी का प्रश्न पत्र 11 बजे लोगों के मोबाइल पर आने लगा था. परीक्षा समाप्ति के बाद जब वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया गया तो वायरल प्रश्नपत्र सही निकला. इसके आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details