मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में देश के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. मोतिहारी शहर के राजा बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में उनके प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पापंजलि अर्पित की. इस अवसर पर नगर के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद थे.
सनातन परंपरा के बारे में दुनिया को बताया
नगर विधायक प्रमोद कुमार ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक परिवार के रूप में पूरे संसार की परिकल्पना की थी. उन्होंने कहा कि भारत के सनातन पद्धति को सारी दुनिया में स्वामी विवेकानंद ने स्थापित किया.
विभिन्न प्रखंडों में मनाई गई जयन्ती
स्वामी विवेकानंद के जयन्ती समारोह का आयोजन नगर परिषद के उप सभापति रविभूषण श्रीवास्तव ने किया था. इस अवसर पर भजन संध्या और कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके अलावा जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भी स्वामी विवेकानंद की जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.