बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, SP ने 2 अधिकारी और 4 चौकीदार को किया निलंबित - SP suspends 2 officers

मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मृतकों की कुल संख्या 28 तक पहुंच गई है. हालांकि, जिला प्रशासन ने केवल 14 लोगों के संदिग्ध मौत की पुष्टि की है. इधर, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पुलिस पदाधिकारी और चार चौकीदार को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ा
मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ा

By

Published : Apr 16, 2023, 12:21 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मृतकों की कुल संख्या 28 तक पहुंच गई (Suspicious death 28 in Motihari) है. हालांकि, जिला प्रशासन ने केवल 14 लोगों के संदिग्ध मौत की पुष्टि की है. इधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक और बीमार की मौत हो गई है. शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अभी भी लोग पुलिस से नजर बचाकर विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है. इधर एसपी ने चार चौकीदार को इस मामले में निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: शराब पीने से बीमार लोगों से मिलने पहुंचे सांसद 'आजकल दोहरा चरित्र का बोलबाला है'- राधामोहन सिंह का बयान

संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28: तुरकौलिया के जयसिंहपुर के गुड्डू सहनी का इलाज के दौरान मौत हो गई है. हरसिद्धि के मठलोहियार के हीरालाल मांझी की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है. जबकि तुरकौलिया के शंकर सरैया के रुमन राय की मौत की खबर आ रही है. जिसके शव को शनिवार की शाम को ही जला देने की सूचना मिल रही है. तुरकौलिया के नरियरिवा के भूटा पासवान की मौत की बातें बतायी जा रही है. वहीं जयसिंहपुर के चार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रशासन ने 14 मौतों की पुष्टी की: इलाज के दौरान सुगौली के गिद्धा के बुनियाद पासवान और कौआहा के अमरदेव महतो के मौत की जानकारी मिल रही है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी. उसके बाद इनका तबियत खराब हुआ है. इधर जिला पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. मुख्यालय डीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमें से तीन लोगों का अब तक पोस्टमार्टम हुआ है. अन्य मृतकों के शव का बगैर पोस्टमार्टम के हीं परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस अन्य मृतकों के सत्यापन की बात बता रही है.

एसपी ने की बड़ी कार्रवाई: जिले में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने एएलटीएफ के दो अधिकारी और चार चौकीदार को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वालों में एटीएफ के दो जमादार शामिल हैं. सुगौली, हरसिद्धि, तुरकौलिया और पहाड़पुर के एक-एक चौकीदार को भी निलंबित किया गया है. इधर पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details