बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में मिला विवाहिता शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत (Suspicious death of woman in Motihari) का मामला सामने आया है. विवाहिता की मौत को लेकर उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 11:04 PM IST

मोतिहारी:बिहार मोतिहारी में एक महिला का शवमिला (Dead body of woman found in Motihari) है. बताया जा रहा है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. विवाहिता की मौत को लेकर मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण हत्या करने का ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वासमनपुर की है.

ये भी पढ़ेंः दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

एक वर्ष पहले हुई थी नेहा की शादी: मृतका के पिता उपेंद्र मांझी ने बताया कि वह पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के ठिखहां मठ के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बेटी नेहा देवी की शादी एक वर्ष पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वासमनपुर के रहने वाले पुनू मांझी के साथ की थी. नेहा की शादी में उसके पिता ने अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन नेहा के ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. शादी के बाद मोटरसाइकिल की मांग को लेकर नेहा के ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. इस कारण नेहा कई महीनों तक मायके में रह रही थी.

मौत के बाद ससुराल वाले फरारःउपेंद्र मांझी ने बताया कि जनवरी महीने में दामाद पुनु मांझी आया और नेहा को बुला कर अपने घर ले गया, लेकिन मंगलवार को नेहा के ससुराल के गांव के लोगों ने फोन करके नेहा के मौत की जानकारी दी. नेहा के ससुराल पहुंचने पर घर में उसका शव पड़ा हुआ था और उसके ससुराल वाले घर से फरार थे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने उसके बेटी की हत्या किए जाने की सूचना दिया थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. मृतका के ससुराल वाले फरार है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"मृतका के पिता ने उसके बेटी की हत्या किए जाने की सूचना दिया थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. मृतका के ससुराल वाले फरार है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा" -अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details