बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में पिता-पुत्र समेत 8 लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका - मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत

मोतिहारी में बाप-बेटे की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious death of father and son in Motihari) हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में जिले में 8 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो जहरीली शराब पीने से सभी की जान गई है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 8:24 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत (Father son died in Motihari) से कई सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, मृतक शराब तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पिता-पुत्र की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. पहले नवल दास की मौत हुई, उसके बाद उसके बेटे परमेंद्र दास की भी मौत हो गई.दोनों के शवों को परिजनों ने आनन-फानन में जला दिया है. इधर, नवल की बहू भी बीमार है. पिता-पुत्र की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. हालांकि जिला प्रशासन डायरिया के कारण दोनों की मौत होने की बात बता रहा है. ये घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव की है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत

शराब तस्करी से जुड़ा था मृतकः घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए. डीएम और एसपी के निर्देश पर पुलिस के वरीय अधिकारियों के अलावा मेडिकल टीम पहुंची. वहां पर मेडिकल टीम के साथ पुलिस भी कैम्प कर रही है. मृतक नवल दास और उनके पुत्र का परिजनों ने आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया. जबकि उनके पड़ोसी हीरालाल सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक नवल दास शराब तस्करी करता था. उत्पाद पुलिस के साथ स्थानीय थाना ने नवल दास को चुलाई शराब के साथ पकड़ा था. हाल हीं में वह जमानत पर छूटकर बाहर निकला था. उसका पुत्र परमेंद्र दास घर पर ही रहता था. पिता पुत्र की मौत कुछ घंटों के अंदर हो गई.

प्रशासन का दावा, डायरिया से हुई है मौतः हीरालाल के भाई ने कई तरह के चल रहे आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस के साथ पहुंची मेडिकल टीम ने गांव में जांच अभियान शुरू किया, तो मेडिकल टीम को डायरिया के पांच मरीज मिले. इसमें परमेंद्र की पत्नी भी शामिल हैं, जो डायरिया पीड़ित है. पांचों मरीज उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं. जबकि उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार भी गांव में पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. इस बाबत एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज डीएसपी के साथ स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. जांच में डायरिया से आक्रांत कई मरीज मिले हैं. पुलिस के साथ मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है.

"घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज डीएसपी के साथ स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. जांच में डायरिया से आक्रांत कई मरीज मिले हैं. पुलिस के साथ मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है" -कांतेश मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

Last Updated : Apr 15, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details