मोतिहारी: भारत के पड़ोसी नेपाल में संदिग्ध सात पाकिस्तानियों के घुसे होने की खबर और उनके भारत में प्रवेश करने की आशंका के मद्देनजर सीमा पर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, नेपाल-भारत सीमा खुली होने के कारण नेपाल से सटे जिलों की पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. वहीं, नेपाल की ओर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पूर्वी चंपारण के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर पुलिस हमेशा चौकस रहती है. नेपाल में संदिग्ध पाकिस्तानियों की खबर के बाद सीमा पर पुलिस ज्यादा चौकस है. उन्होंने कहा कि बड़े अलर्ट जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन सीमा पर नजर रखी जा रही है.
सतर्कता बरत रही पुलिस
इधर, नेपाल सीमा से सटे रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा ने कहा, 'नेपाल में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. सीमा पर पुलिस के अलावा कई एजेंसियां हैं, जो बराबर सक्रिय रहती हैं. मुहर्रम सहित कई अन्य पर्वों को लेकर पुलिस को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं.'
गया से आतंकी हो चुके हैं गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान भारत को अशांत करने की फिराक में है. गौरतलब है कि सीमा क्षेत्र से कई बार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले दिनों ही पश्चिम बंगाल एसटीएफ गया से एक बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन के संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार कर ले गई थी. उससे की गई पूछताछ के आधार पर गया के कई क्षेत्रों में छापेमारी भी की गई थी.