बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर आरजेडी नेता का दावा- रिकॉर्ड बनाएगा यह कार्यक्रम - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

मोतिहारी में रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस पर राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रभाव आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में पड़ना तय है.

suresh yadav on tejaswi yadav yatra
तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा

By

Published : Feb 29, 2020, 8:01 PM IST

मोतिहारी:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर हैं. इसी क्रम में वह रविवार को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाली सभा की तैयारियां अंतिम चरण में है. जिला राजद अध्यक्ष सुरेश यादव की देख-रेख में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चल रही है.

पार्टी कार्यकर्त्ता हैं उत्साहित
जिला राजद अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि तेजस्वी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी के इस कार्यक्रम का प्रभाव आगामी बिहार विधान सभा के चुनाव में पड़ना तय है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में आयोजित तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत होने वाला कार्यक्रम एक रिकॉर्ड बनाएगा.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: बड़ी संख्या में शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई, फिर भी हड़ताल पर डटे हैं शिक्षक

आरजेडी नेताओं का जमावड़ा
बता दें जिला स्कूल के खेल मैदान में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम होना है. लिहाजा कार्यक्रम स्थल को आरजेडी नेताओं ने पोस्टर और बैनर से पाट दिया है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर आरजेडी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कार्यक्रम की तैयारी में सभी नेता अपनी सहभागिता दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details