बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तेज रफ्तार वाहन ने तोड़ी रेलवे फाटक, बिजली के संपर्क आने से घंटो बाधित रहा परिचालन - Sugauli Railway Station

सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल ने बिजली को बन्द कर दिया. इसके बाद क्षतिग्रस्त रेलवे फाटक को ठीक किया गया. उसके बाद से परिचालन शुरू हो सका.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 2, 2020, 2:16 AM IST

मोतिहारी: जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक तेज रफ्तार के वाहन ने जिले में स्थित एक रेलवे फाटक में टक्कर मार दी. इससे रेलवे फाटक का गेट टूट गया और रेलवे ट्रैक के उपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. लेकिन प्रशासन के सूझबूझ से यातायात को रोक दिया गया.

मामला जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक का है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार वाहन ने रेलवे फाटक में टक्कर मार दी. इससे रेलवे फाटक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. इस वजह से एनएच 28 पर गाड़ियों का आवागमन ठप कर दिया गया. साथ ही सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर कई घंटे तक रेल परिचालन भी बाधित रहा.

वाहन के टक्कर से टूटा रेलवे फाटक

ये भी पढ़ें:लालू यादव से मिले रघुवंश प्रसाद, बाहर निकलते ही केंद्र को लिया आड़े हाथ

बड़ा हादसा टला
सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल ने बिजली को बन्द कर दिया. इसके बाद क्षतिग्रस्त रेलवे फाटक को ठीक किया गया. उसके बाद से परिचालन शुरू हो सका. वहीं, इस घटना के दौरान रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी रामगढवा रेलवे स्टेशन पर घंटों रोक दिया गया था. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details