प्रदर्शन करते सफाई कर्मी. मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को हंगामा किया. कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अपनी मजदूरी,बकाया वेतन और पीएफ में हुए गड़बड़ी को लेकर जमकर बवाल काटा. नगर पंचायत कार्यालय में सफाईकर्मियों ने हो हल्ला और नारेबाजी की. सफाई कर्मियों ने कार्यालय कर्मियों पर कई तरह के आरोप लगाए. बाद में नप अधिकारी के पहल पर सफाईकर्मी शांत हुए.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Railway Station के पुनर्विकास कार्य का MP ने किया शिलान्यास, एयरपोर्ट की तरह होगा विकसित
कर्ज के सहारे घर चलाने को मजबूर:सफाई कर्मी नरेश मलिक ने बताया कि उनमें से अधिकतर पिछले 20 वर्षों से नगर पंचायत में सफाई का काम कर रहे हैं. पहले मजदूरी का भुगतान ट्रेजरी से होता था. अब एनजीओ के द्वारा भुगतान किया जाता है. जबकि जो मजदूरी निर्धारित किया गया है उसमें भी कटौती की जाती है. वह भी समय से नहीं दिया जाता है, जिस कारण हमलोग कर्ज के सहारे परिवार चलाने को मजबूर हैं.
टेंडर की प्रक्रिया चल रही: सफाई कर्मियों ने बताया कि उनकी नौकरी और पारिवारिक जीवन दोनों असुरक्षित है. उन लोगों ने मांग की है कि सेवा नियमित की जाए. उचित वेतन दिया जाए, पीएफ की जमा राशि का कोड दिया जाए और नगर पंचायत में केवल स्थानीय सफाई कर्मियों की ही सेवा ली जाए. कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई का काम एनजीओ के द्वारा कराया जाता है, जिसको निबंधित करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
प्रदर्शन करते सफाई कर्मी. "काम करने वाले सफाई मजदूरों को विभाग द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. विभागीय काम कराने की स्थिति में सफाई मजदूरों का पीएफ नहीं कटता है. एनजीओ के द्वारा काम कराए जाने की स्थिति में सफाई कर्मियों को निर्धारित सभी सुविधाएं दी जाएगी."- रौशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी