मोतिहारी:किसी ने सच ही कहा है कि 'कामयाबी का तो जुनून होना चाहिए, फिर मुश्किलों की क्या औकात', इन पंक्तियों को पूर्वी चंपारण जिले के ढाका की रहने वाली जैनब बेगम ने अपने जज्बे से सही साबित कर दिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर वर्ष 2020 में हुए लॉकडाउन पीरियड में जैनब और उनके पिता की नौकरी छूट गई. तब उसने मात्र 400 रुपए की पूंजी सेमशरूम की खेती (Mushroom Farming) शुरू की और आज उसकी पूंजी 5 लाख रुपए की हो गई है. वो कहती है कि मशरूम की खेती ने जिंदगी बदल दी (Life Changed Due to Mushroom Cultivation) है.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस स्पेशल: कमरे में मशरूम उगाने से लेकर 'नारी शक्ति सम्मान' तक का सफर, पढ़िए 'बिहार की मशरूम लेडी' की कहानी
लॉकडाउन में छूटी थी नौकरी:जैनब भावुक होकर कहती है कि कोरोना काल में जब पिता के नौकरी के साथ मेरी नौकरी चली गई, तब परिवार के भरण पोषण को लेकर काफी निराश और चिंतित हो चली थी. रोजगार की तलाश कर ही रही थी. अचानक कुछ लोगों ने मशरूम की खेती की बात बतायी. जिसके बाद मैंने इसे अपनाया और आज मुझे लगता है कि ये सफल रहा. जैनब को सरकार के बागवानी मिशन के तहत जिला और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. वो कहती है कि यूट्यूब पर मशरूम के बारे में देखकर उसकी खेती करने की सोची.उसने दूसरे से 400 रुपए लेकर मशरूम की खेती शुरू की थी.
दो किलो बीज से शुरू की खेती:जैनब मशरूम के बारे में लोगों की बातों को सुनकर वह पूसा चली गई और वहां से मशरूम की खेती के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ली. पूसा से उसने मशरूम की तस्वीरों को मोबाइल में कैद कर लिया और ऑनलाइन मशरूम की खेती के बारे में सीखा. फिर वह पटना आई और पटना में उसने दो किलोग्राम मिल्की मशरूम का बीज खरीदा, क्योंकि जून-जुलाई में मिल्की मशरूम की खेती होती है. वह दस बैग में मशरूम का स्पॉन लगाई. उसके बाद उसने 100 बैग में मशरूम लगाया. मार्केटिंग भी उसने खुद की और अब उसके पास मशरूम के लिए व्यापारी खुद संपर्क करते हैं.