बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: साहिल तिवारी हत्याकांड के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा, घंटों किया सड़क जाम

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन रोकने में पुलिस भी नाकाम रही. उसके बाद सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू भी मौके पर विद्यार्थियों को समझाने पहुंचे. लेकिन छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे.

छात्र हत्याकांड के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 21, 2019, 8:11 PM IST

मोतिहारी: छात्र हत्याकांड के विरोध में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शहर के कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को कचहरी गोलंबर के पास बांस-बल्ली से घेरकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारी छात्राएं

विरोध-प्रदर्शन रोकने में पुलिस रही नाकाम
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन रोकने में पुलिस भी नाकाम रही. उसके बाद सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू भी मौके पर विद्यार्थियों को समझाने पहुंचे. लेकिन छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे. बता दें कि मौके पर प्रशासन से प्रदर्शनकारी छात्रों ने मृत छात्र साहिल तिवारी के हत्यारे को फांसी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की. साथ ही छात्रों ने प्रशासन से कॉलेज के छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की.

छात्र हत्याकांड के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा

साहिल का बरामद किया गया शव
इधर छात्रों को समझाने पहुंचे एसडीओ के बातों को विद्यार्थियों ने मानने से इंकार कर दिया. फिर स्थानीय लोगों के समझाने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया. गौरतलब है कि पिछले 15 नवंबर को लापता हुए पॉलिटेक्निक छात्र साहिल तिवारी का शव तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में धनौती नदी के किनारे से खोदकर निकाला गया. साहिल की हत्या का आरोप उसके चचेरे मामा पर लगा है. जिसकी निशानदेही पर साहिल का शव बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details