मोतिहारी: इंजीनियरिंग कॉलेज मोतिहारी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉस्टल को अगले आदेश तक बंद किए जाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. जबकि, कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के प्रति अपना रुख कड़ा कर लिया है और हॉस्टल को बंद रखने का निर्णय बदलने को कॉलेज प्रशासन तैयार नहीं है. वहीं आगामी एक मार्च को होने वाली परीक्षा लेने में भी कॉलेज प्रशासन ने अपनी असमर्थता जताते हुए सरकार और विश्वविद्यालय को लिखित सूचना भेज दी है.
पढ़े:ये कैसी शराबबंदी जिसमें जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं- फजल इमाम मल्लिक
कॉलेज प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध छात्र-छात्राओं का धरना
इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को हुई परीक्षा के बाद घर लौट रहे शिक्षकों के साथ मारपीट की गई. शिक्षकों के साथ मारपीट करने, उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और कॉलेज में तोड़फोड़ करने का आरोप छात्रों पर लगा है. जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का नोटिस थमा दिया है और मेस भी बंद कर दिया है. इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने शनिवार से कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना देना शुरु कर दिया है. कॉलेज प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध हाथों में बैनर लिए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और हॉस्टल का ताला खोलने की मांग कर रहे हैं.