मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र (Shikarganj Police Station) में एक बार फिर तेज रफ्तारने कहर बरपाया. जहां एक ओवर लोडेड अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौंद डाला. जिसमें एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत (Students Died In Road Accident At Motihari) हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल के पास ढ़ाका शिकारगंज पथ को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
यह भी पढ़ें-VIDEO: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, ड्राइवर को बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव
बताया जाता है कि शिकारगंज के दो छात्र अंसारुल और अरमान साइकिल से कठमलिया चौक पर कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान ओवरलोड ट्रक चालक ने दोनों साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. साइकिल समेत दोनों छात्र ट्रक के चक्के में फंस गए. घटना के बाद चालक ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ की और कठमलिया के पास सड़क जाम कर दिया.