बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहरः कोचिंग जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा

मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck Crushed Two Students In Motihari) ने दो छात्रों की जान ले ली. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. पढ़ें पूरी खबर...

दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा
दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा

By

Published : Mar 21, 2022, 1:44 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र (Shikarganj Police Station) में एक बार फिर तेज रफ्तारने कहर बरपाया. जहां एक ओवर लोडेड अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौंद डाला. जिसमें एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत (Students Died In Road Accident At Motihari) हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल के पास ढ़ाका शिकारगंज पथ को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

यह भी पढ़ें-VIDEO: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, ड्राइवर को बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव

बताया जाता है कि शिकारगंज के दो छात्र अंसारुल और अरमान साइकिल से कठमलिया चौक पर कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान ओवरलोड ट्रक चालक ने दोनों साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. साइकिल समेत दोनों छात्र ट्रक के चक्के में फंस गए. घटना के बाद चालक ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ की और कठमलिया के पास सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस के साथ हुई बातचीत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details