मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र (Accident In East Champaran) में एनएच 27 की घटना है. सड़क पर कंटेनर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर दिया. कई घंटे मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों के मदद से लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मृतक छात्र की पहचान केसरिया के रीतेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
कैसे हुई घटना- बताया जाता है कि केसरिया का रहने वाला रीतेश कुमार बझिया बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. विद्यालय संचालक ने रीतेश को शुक्रवार को किताब लाने के लिए एक शिक्षक के साथ मोतिहारी भेजा था. मोतिहारी से किताब लेकर वह बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मुख्य नहर के समीप गलत दिशा से आ रही एक बाइक से रीतेश की बाइक की टक्कर हो गई. जिस कारण बाइक पर पीछे बैठा रीतेश सड़क पर गिर गया और कंटेनर की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
पुलिस पहुंची घटनास्थल- थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर कंटेनर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर दिया. बता दें कि हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया वहीं जिस मोटरसाइकिल से उसकी बाइक की टक्कर हुई थी वो भी फरार हो गया. इसी वजह से नाराज होकर आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया था. हालांकि कई घंटे के मशक्कत के बाद पुलिस जाम हटवाने में सफल रही. उसके बाद मृत छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.