मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी में कबड्डी (student died while playing kabaddi in Motihari) खेलने के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. कबड्डी खेलने के क्रम में पकड़ने के दौरान अभिषेक का दम घुट गया और वह बेहोश हो गया. जब तक उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के ईवीएस पब्लिक स्कूल खिजिलपुर का है. घटना की जानकारी केसरिया पुलिस को और उसके परिजन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : औरैया में शिक्षक की पिटाई से नहीं हुई थी मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :बेनीपुर के सुचिता नंद प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार ईवीएस पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र था. हर दिन की तरह बुधवार को भी वह स्कूल गया था. स्कूल में अभिषेक की मौत हो जाने की खबर परिजनों को मिली. वैसे ही अभिषेक के घर में चीख पुकार मच गया. सभी स्कूल के तरफ दौड़ पड़े. मृतक के पिता का रो रोकर बुरा हाल है. उसकी मां रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं.