बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : डंपर की चपेट में आने बच्चे की मौत, आक्रोशितों ने किया NH जाम - ईटीवी भारत बिहार

मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 11:02 PM IST

मोतिहारी :बिहार में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसमें लगातार लोगों की मौत हो रही है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में बच्चे की जान चली (Road Accident In Motihari) गयी. डंपर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने एनएच 28 को घटनास्थल पर जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

लोगों ने किया हंगामा :घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां चौक के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. लोग काफी गुस्से में दिखाई पड़ रहे थे. आखिरकार पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बच्चे को घसीटता रहा डंपर : मिली जानकारी के अनुसार बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां चौक निवासी भगवान पंडित का छह वर्षीय पुत्र संस्कार अपने स्कूल की छूट्टी होने के बाद अपनी बहन के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया. घटना के बाद डंपर को रोकने का प्रयास किया. तो ड्राइवर डंपर लेकर भागने लगा. जिसे स्थानीय लोगों ने घेर कर पकड़ लिया. तब तक डंपर बच्चे को घसीटता रहा. जिस कारण बच्चे का शव क्षत विक्षत हो गया.

लोगों ने किया सड़क जाम : घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच को एक घंटे के लिए जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ रवि वर्मा और बंजरिया थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया. साथ ही डंपर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया, ''घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया गया. डंपर को जब्त करके थाना पर लाया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details