बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News मोतिहारी में सोमवती नदी से छात्रा का शव बरामद, कल घोंघा चुनने गई थी - ETV Bharat Bihar

मोतिहारी में छात्रा का शव बरामद किया गया है. नदी में डूबने से उसकी जान चली गयी. कल से ही परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. आज उसका शव सोमवती नदी के किनारे मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari Etv Bharat
Motihari Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 8:53 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में हादसा हो गया है. पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में घोंघा चुनने गई दसवीं की छात्रा की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतका सोमवती नदी किनारे घोंघा चुनने गई थी. मृतका की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत स्थित रामगढ़वा वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य विनय ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

मोतिहारी में छात्रा का शव नदी से बरामद : मिली जानकारी के अनुसार, पलक कुमारी बुधवार की शाम को घोंघा चुनने गई थी. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. आज फिर से पलक की खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव सोमवती नदी के किनारे मिला. पलक के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉम के लिए भेजा, परवार में मातम : घटना की जानकारी मिलने के बाद केसरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या बोले अंचलाधिकारी ? : कल्याणपुर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बतया कि ''घटना की जानकारी मिलने के बाद हलका कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया का चेक पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details