मोतिहारी:रंगों के त्योहार होली का सुरुर लोगों के सर पर चढ़ गया है. लोग जमकर होली खेलने के लिए पूरी तैयरी कर ली है. जिला प्रशासन ने भी जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. होली को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के संयुक्त हस्ताक्षर से ज्वाईंट ऑर्डर निकाला जा चुका है.
बता दें कि इस होली जिला प्रशासन की विशेष नजर होली में हुड़दंग करने वालों पर रहेगी. साथ हीं प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के कारण होली के मौके पर शराब कारोबारियों के अलावे शराब का सेवन करने वालों पर भी पुलिस की चौकसी रहेगी.
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक डीएम ने की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील
होली के मद्देनजर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पूर्व के संवेदनशील थाना और क्षेत्र विशेष पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. साथ ही डीएम ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की.
"अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी गठित"
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि होली को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होने बताया कि होली के दौरान सुरक्षा को लेकर एक कम्पनी अतिरिक्त दंगा नियंत्रण बल मिला है. जिसे संवेदनशील जगहों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा. साथ ही एसपी ने बताया कि सभी अनुमंडल मुख्यालयों में क्यूआरटी का गठन भी की गई है. जो एसडीओ और डीएसपी में नियंत्रण में रहेगी.
"दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की लगेगी ड्यूटी"
बता दें कि जिला प्रशासन ने जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न कराने के उद्देश्य से अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है. दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.