बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः विद्यालय के चापाकल में जहर मिलने की खबर से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

विद्यालय में जगह-जगह जहर का टुकड़ा मिलने पर प्रधानाध्यापक ने स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी. वहीं, स्कूल में चलने वाले एमडीएम को भी बंद कर दिया गया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 10, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:54 PM IST

मोतिहारीः जिले के कोटवा प्रखंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय के चापाकल में जहर डालने की खबर फैली. इस खबर के बाद प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की छुट्टी घोषित कर दी. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस को दी गई.

जगह-जगह मिला जहर का टुकड़ा
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि जब वो विद्यालय आए. यहां जगह-जगह नीले रंग का कुछ गिरा हुआ दिखा. खोजबीन करने पर कई जगह गंधयुक्त चावल गिरा हुआ मिला. इसके साथ ही चापाकल को चलाने पर उसमें से गंधयुक्त पानी आने लगा. उन्होंने बताया कि जगह-जगह जहर मिलने पर विद्यालय में छुट्टी करते हुए एमडीएम भी बंद कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, चपाकल में जहर डालने की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्थानीय कोटवा थाना पुलिस विद्यालय पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details