मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में वामपंथी आंदोलनों के पुरोधा और चार बार के सांसद रहे स्व. कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को किया. स्व. मधुकर के गांव मेदन सिरसियां में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जानकी बलदेव पुस्तकालय और ग्रामीण चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया. प्रतिमा अनावरण और उद्घाटन के बाद उन्होंने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.
सभा को नहीं किया संबोधित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पटना से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी हेलिकॉप्टर से आए. लगभग 2:30 बजे मदन सिरिसियां पहुंचे नीतीश कुमार और विजय चौधरी ने प्रतिमा अनावरण के बाद वृक्षारोपण भी किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों का सिर्फ अभिवादन किया. मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों को निराशा हाथ लगी. इस संबंध में कमला मिश्र मधुकर की पुत्री और सीपीआई नेता शालिनी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने की लिए लोगों को संबोधित नहीं किया.