बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर की प्रतिमा का सीएम नीतीश कुमार ने किया अनावरण - bihar goverment

मदन सिरिसियां पहुंचे नीतीश कुमार और विजय चौधरी ने प्रतिमा अनावरण के बाद वृक्षारोपण भी किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों का सिर्फ अभिवादन किया. मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों को निराशा हाथ लगी.

पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर

By

Published : Oct 14, 2019, 12:02 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में वामपंथी आंदोलनों के पुरोधा और चार बार के सांसद रहे स्व. कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को किया. स्व. मधुकर के गांव मेदन सिरसियां में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जानकी बलदेव पुस्तकालय और ग्रामीण चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया. प्रतिमा अनावरण और उद्घाटन के बाद उन्होंने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.

सभा को नहीं किया संबोधित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पटना से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी हेलिकॉप्टर से आए. लगभग 2:30 बजे मदन सिरिसियां पहुंचे नीतीश कुमार और विजय चौधरी ने प्रतिमा अनावरण के बाद वृक्षारोपण भी किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों का सिर्फ अभिवादन किया. मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों को निराशा हाथ लगी. इस संबंध में कमला मिश्र मधुकर की पुत्री और सीपीआई नेता शालिनी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने की लिए लोगों को संबोधित नहीं किया.

मंच से लोगों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

परिवारजनों से की शिष्टाचार मुलाकात
संक्षिप्त कार्यक्रम में आए सीएम स्व. कमला मिश्र मधुकर के आवास पर गए और उनकी पत्नी और परिवारजनों से शिष्टाचार मुलाकात की. यहां परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. सीपीआई नेता शालिनी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी बेहद ही सहज भाव से घर आए और पारिवारिक वातावरण में सबसे बात की और बाबू जी की तारीफ भी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये रहे मौजूद
इस मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा, विधान पार्षद सतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

वृक्षारोपण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details