मोतिहारी: हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र स्थित बलुआ हाईस्कूल के मैदान में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान के समर्थन में सभा आयोजित की गई. इस सभा को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ प्रदेश महामंत्री जनक चमार समेत कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रिय मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर है. नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के प्रति लोगों का उत्साह बता रहा है कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.