बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सरकार बनाने के लिए नहीं पड़ेगी लोजपा की जरूरत- देवेंद्र फडणवीस

मोतिहारी पहुंचे बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने जिला बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिए लोजपा की जरूरत नहीं पड़ेगी.

statement of devendra fadnavis on ljp regarding bihar assembly election
statement of devendra fadnavis on ljp regarding bihar assembly election

By

Published : Oct 22, 2020, 10:51 PM IST

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी सभा करेंगे. पीएम के चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिले में बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पीएम के चुनावी सभा के बारे में जानकारी दी.

"सभा में लोगों की संख्या निर्धारित करेगा जिला प्रशासन"
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कोविड - 19 को लेकर पीएम के चुनावी जनसभा में जिला प्रशासन जितनी संख्या में लोगों के आने की अनुमती देगा. उतनी कुर्सियां लगाई जाएंगी. साथ ही जिले के हर विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. जहां से स्थानीय एनडीए प्रत्याशी भाषण देंगे. उसके बाद पीएम के भाषण का प्रसारण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

पेश है रिपोर्ट

सरकार बनाने के लिए लोजपा की जरूरत नहीं
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम के सभी सभाओं में एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे. वहीं, उन्होंने चिराग पासवान को लेकर बीजेपी का रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सिर्फ चार पार्टियां है. इसके अलावा सभी दल हमारे विरोधी हैं और हमें बिहार में सरकार बनाने के लिए लोजपा के मदद की जरुरत नहीं पड़ेगी. संवाददाता सम्मेलन के बाद देवेंद्र फडणवीस ने जिले के बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ आयोजित बैठक में पीएम के चुनावी सभा के प्लानिंग पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details