बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: राज्य स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आगाज, 3 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

मोतिहारी में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. राज्य के सभी जिलों से 1200 कलाकार भाग ले रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Dec 25, 2019, 11:57 PM IST

मोतिहारी: जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजिन किया गया. तीन दिनों तक चलने वाला युवा उत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सांसद राधा मोहन सिंह ने किया. इस दौरान कई मंत्री मौजूद रहे.

मोतिहारी के जिला स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आजोजन किया गया. जिले में पहली बार राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य भर के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. राज्य के सभी जिलों से 1200 कलाकार भाग ले रहे हैं. पहले दिन लोक कलाओं के कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.

राधा मोहन सिंह का बयान

ये भी पढे़ं: NPR जैसे मुद्दे से सरकार लोगों को भटका रही है- मदन मोहन झा

'लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन'
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. मोतिहारी में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. चयनित कलाकार लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details