बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पंचायती के दौरान पंच के सामने 5 लोगों को चाकू से गोदा - ईटीवी भारत बिहार

मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल (Crime In Motihari) सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां पर भरी पंचायत में चाकूबाजी हुई है, जिसमें पांच लोग जख्मी हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari
motihari

By

Published : Nov 5, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 3:31 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर पंचायती के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई (stab with a knife in panchayat) है. इस घटना में पांच लोगों को चाकू लगी है. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: युवक ने CSP संचालक को लूटने से बचाया, अपराधियों ने मारी गोली

मोतिहारी में चाकूबाजी :मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण गया साह और वकील राय के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर पूर्व में कई बार झड़प हो चुकी है. कई बार पंचायती भी हुई है. चार दिन पूर्व भी बच्चों के बीच विवाद हुआ था. जिस दौरान मारपीट भी हुई थी. इसी बात को लेकर शनिवार को मठिया में ही पंचायती बुलाई गई थी. पंचायती अभी शुरू ही होने वाला था तभी वहां चाकूबाजी शुरू हो गयी. चाकूबाजी में गया साह, ललन साह, राधेश्याम साह, कन्हैया साह, लड्डू साह घायल हो गए. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


''गांव में एक पक्ष की बहुलता है. हम लोग चार पांच घर ही हैं. हमेशा हम लोगों के साथ वे लोग मारपीट करते हैं. दो वर्ष पूर्व भी मेरे साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद पंचायती में लोगों ने कहा कि गांव छोड़ दो. हमने गांव छोड़ दिया. दो वर्ष बाद छठ में घर आया था. इसी बीच फिर वकील राय के परिवार के लोगों द्वारा एक बच्चा की पिटाई कर दी गई. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इसी को लेकर पंचायती बुलाई गई थी.'- सुनील साह, घायल के परिजन

पंचायत में चाकूबाजी :जख्मी राधेश्याम साह ने बताया कि पंचायती के लिए मुखिया रामनाथ प्रसाद यादव, सरपंच रामनरेश प्रसाद यादव, प्रमुख समेत कई लोग मौजूद थे. पंचायती में अभी लोग आ ही रहे थे कf अचानक से चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद पंचायती स्थल पर अफरा तफरी मच गई. जख्मियों ने राजेश राय ,सोनू राय, वकील राय सहित अन्य पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 5, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details